12/17/2009

मातहतों की लिखित परीक्षा लेंगे आयुक्त

फैजाबाद, 14 दिसम्बर : फैजाबाद मण्डल में तैनात पीसीएस, अधीनस्थ सेवाओं के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी जिनमें एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, उद्यान विभाग के अधिकारी शामिल होते हैं, उन्हें एक बार फिर परीक्षा के दौर से गुजरना होगा।

परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें पाठ्यक्रम और मैटेरियल मुहैया कराया जाएगा और परीक्षा के प्रश्नपत्र पूर्व ग्राम्य विकास आयुक्त एवं संप्रति फैजाबाद के मण्डलायुक्त राजीव कुमार स्वयं तैयार करेंगे। जिले में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों की कार्यशाला में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों की परीक्षा लेने की इस नायाब नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की योग्यता पर उन्हें विश्वास है लेकिन ग्राम्य विकास योजनाओं के बारे में उनकी कितनी समझ है और उन्हें कितना समझना बाकी है इसकी जानकारी के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। पाठयक्रम के तौर पर अधिकारियों को शासन स्तर से जारी शासनादेशों, योजनाओं, कार्यकारी आदेशों के संकलन की 125 पेज वाली किताब भी दी जाएगी। मण्डलायुक्त ने कार्यशाला में आदेशों के इस संकलन की सौ प्रतियां भी अधिकारियों को मुहैया कराई। अधिकारियों के चेहरे का भाव पढ़ते हुए अंत में उन्होंने यह कहकर चुटकी भी ली कि पेपर लीक नहीं होंगे, क्योंकि इसका प्रश्नपत्र वे खुद तैयार और सेट करेंगे।

ब्लॉग आर्काइव

कुछ मेरे बारे में

I AM SUNEEL PATHAK
FROM AYODHYA FAIZABAD
I AM REPORTER IN DAINIK JAGRAN
AYODHYA EDITION SINCE 2005.